Advertisement

Motivational Story । सही अवसर का चुनाव । right time to choose opportunity । EFFECTUAL THOUGHT

Motivational Story । सही अवसर का चुनाव । right time to choose opportunity । EFFECTUAL THOUGHT Motivational Story

एक बार एक पिता ने अपने बच्चों को अपने पास बुलाया। वह उन्हें समझाना चाहते थे
की सही अवसर का चुनाव कैसे करे।
इसके लिए उन्होंने पानी का एक बर्तन लिया और उसमे एक मेंढक को डाल दिया।
मेंढ़क बड़े ही मजे से पानी में उछल कूद कर रहा था।
कुछ समय के बाद पिता उस बर्तन के निचे आग लगा दी । धीरे - धीरे करके बर्तन का
पानी गर्म होने लगा ।
मेंढ़क उस बर्तन से बाहर निकलने की कोशिश नहीं करता। इसके बजाय वह अपने
आपको उस तापमान के अनुकूल बनाने में लग जाता है।
जैसे - जैसे पानी गर्म होता जाता है। वह मेंढक अपने आपको उस पानी के अनुकूल
बना लेता है। लेकिन कुछ समय बाद पानी इतना गर्म हो गया की वह उबलने लगा।
अपने आपको उबलते पानी के अनुकूल बनाने मे मेंढ़क क्षमता के बाहर हो गया।
अब मेंढक को लगने लगा इस बर्तन से बाहर निकल जाना चाहिए उसने छलांग
लगाई लेकिन वह बर्तन से बाहर नहीं निकल पाया।
उसने फिर से छलांग लगाई। वह फिर से उसी बर्तन में वापिस गिर गया। अंत में वह उसी
बर्तन में मर गया।
| क्या आप जानते है की मेंढ़क बर्तन से बाहर क्यों नहीं निकल पाया क्योकि उसने अपनी
सारी की सारी ऊर्जा अपने आपको पानी के अनुकूल बनाने में लगा दी।
जब बर्तन से बाहर निकलने का सही समय आया। तो उसके पास ऊर्जा ही नहीं थी।
Thank You So Much हमे फॉलो करिये Instagram Facebook ओर YouTube पर सब्सक्राइब करिये थैंक यू

follow us on
facebook

for any info mail us hrshnaswiz777@gmail.com

#motivationalspeech
#inspirationalstory
#motivationalspeech

motivational video,motivational speech,motivation,positive speech,motivational kahani,inspirational story,motivational story in hindi,motivational speech sonu sharma,inspirational speeches,inspirational speeches in hindi,motivational story,motivational stories,inspirational story in hindi,inspirational video,motivational video in hindi,father and son story in hindi,hindi kahani with moral,

Post a Comment

0 Comments